आगर: आगर में पटवारी से अभद्रता के विरोध में आक्रोश, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीएम मिलिंद ढ़ोके को सौंपा ज्ञापन
आगर मालवा तहसील बड़ोद के ग्राम बापचा बड़ोद में शासकीय कार्य के दौरान पटवारी के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी की घटना के विरोध में पूरे जिले के पटवारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। घटना 13 अक्टूबर की है, जब पटवारी गोवर्धनलाल बगडावत के साथ ग्राम निवासी बालू सिंह ने गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।