कलान: गांव पुरैना की युवती की बरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, गांव में मातम, कोलाघाट पर अंतिम संस्कार
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव पुरैना निवासी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में लाश मिली सूचना पर पहुंचे परिजन सबको लेकर गांव आए गांव में शोक का मातम छा गया परिजनों ने सोमवार शाम के करीब 5:00 राम गंगा तट के कोलाघाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।