कलान: ग्राम कौमी में कृत्रिम गर्भाधान की गाड़ी से दबकर 6 वर्षीय बालिका की मौत
परौर क्षेत्र मेंप्राप्त जानकारी के मुताबिक पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के सिलेंडर प्राइवेट गाड़ी कृत्रिम गर्माधान करने वाले वैक्सीनेटरों को यह गाड़ी नo up15gt 5763 बाटती है। शनिवार करीब 5 बजे गाड़ी सिलेंडरों को लेकर कौमी से कलान की तरफ जा रही थी। रास्ते में ग्राम कौमी की रोशनी पुत्री संजीव 6 वर्षी लड़की की गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गयी