कलान: थाना कलान क्षेत्र की एक नाबालिग युवती प्रेमी संग फरार, ₹190000 नगदी व जेवर भी ले गई
शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया की 27 अक्टूबर को भाषा परिवार अपने बच्चों का मुंडन करने के लिए जनपद एटा गए हुए थे और घर की रखवाली के लिए अपनी 17 वर्षीय बहन को घर छोड़ गए थे. उनकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर बदायूं जिले के रिजौला गांव का एक युवा के उसकी बहन को बहला फुसलाकर कहीं भाग ले गया है.