कलान: श्रृंगी ऋषि तपोस्थली ढाईघाट में कार्तिक मेले की तैयारियाँ पूर्ण, एकादशी से गंगा स्नान शुरू होगा
शाहजहांपुर (मिर्जापुर क्षेत्र) — धार्मिक आस्था और परंपराओं का प्रतीक बन चुका श्रृंगी ऋषि तपोस्थली ढाईघाट इन दिनों श्रद्धा और उत्साह का केंद्र बना हुआ है। यहाँ लगने वाले कार्तिक मेले की तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। यह ऐतिहासिक मेला 31 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 8 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा