कलान: ढाई घाट मेले का शुभारंभ, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- पुलिस दिखाए कुंभ जैसी सहनशीलता
मिर्जापुर। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को ढाई घाट गंगा तट पर फीता काटकर कार्तिक मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने गंगा मैया की पूजा-अर्चना कर आरती की और जिला पंचायत कार्यालय में श्रद्धालुओं, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत और पुलिस मिलकर मेले को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं