मंडला: खम्हारिया के ग्रामीणों ने 4 किलोमीटर में पक्की सड़क के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई
Mandla, Mandla | Nov 4, 2025 मवई विकासखंड अंतर्गत ग्राम खम्हारिया और आमाटोला में चार किलोमीटर की पक्की सडक़ को लेकर ग्रामीण वर्षों से मांग कर रहे हैं। मंगलवार को एक बजे ग्रामीणों ने जिला योजना भवन पहुंचकर जनसुनवाई में आवेदन दिया है। जिसमें कलेक्टर से पक्की सडक़ निर्माण की मांग की गई है। बताया कि पोषक वन ग्राम खम्हारिया से आमाटोला तक चार किलोमीटर का मार्ग जर्जर हो चुका है।