लालबर्रा: लालबर्रा क्षेत्र में लगातार बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता, खेतों में खड़ी फसलें भीगने से खराब होने का डर
लालबर्रा क्षेत्र में लगातार जारी बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी फसलें और कटाई के लिए रखी गई उपज भीगने से खराब होने की कगार पर हैं। किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका सता रही है। शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे क्षेत्र के कई गांव में बारिश हुई है। जानकारी के अनुसार कई गांवों में धान की फसल कटाई के बाद खेतों और खलिहानों में रखी गई थी।