धरमपुरी: बैंक ऑफ इंडिया तिराहे पर ट्राले ने कार को मारी टक्कर, एक महिला सहित दो घायल, बड़ा हादसा टला
बैंक ऑफ इंडिया तिराहा चौराहे पर ट्राले ने कार को टक्कर मार दी, घटना ने एक महिला सहित दो लोगों को चोटे आई है, वही घटना मे कार का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया,वही एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया । बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे,ये सभी धरमपुरी अपने रिश्तेदारों के यहां मिलने आए हुए थे और मिलकर वापस गांव ताजपुर उज्जैन की ओर लौट रहे थे।