धरमपुरी: CM राईज स्कूल मैदान में स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक का ठेकेदार कर रहा है अपमान
धरमपुरी में स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और शहीदों की याद में बने स्मारक के अपमान का मामला सामने आया है बता दे कि धरमपुरी में CM राईज स्कूल के भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, CM राईज स्कूल भवन निर्माण के दौरान वर्षो से मैदान में लगे स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और शहीदों की याद में एक स्मारक भी लगा हुआ था।