धरमपुरी: धानी में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखा विशाल अजगर, सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगल से भटकते हुए एक विशालकाय अजगर सड़क पर आ गया जिसे देख मौजूद लोगो में हड़कंप मच गया इसकी सूचना तत्काल उपसरपंच एवं सर्प मित्र सन्नी जाट को दी जिसके बाद सर्प मित्र की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि विशालकाय। अजगर जंगल से भटकते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया जिसकी लंबाई करीब 12 फीट के करीब थी।