धरमपुरी: लोदीपुरा स्कूल में घुसा ब्लैक कोबरा सांप, स्कूल स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं में मची अफरा-तफरी, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
लोदीपुरा स्थित स्कूल में एक ब्लैक कोबरा सांप घुस गया स्कूल में सांप देख स्कूल स्टाफ सहित स्कूली छात्र छात्राओं में अफरा तफरी मच गई तत्काल इसकी सूचना सर्प मित्र टीम को दी गई जो तत्काल मौके पर पहुंचे देखा कि कोबरा प्रजाति यह भयानक सांप जो काफी जहरीला था जिसकी लंबाई करीब 4 फीट के लगभग थी।