धरमपुरी: सांदीपनी स्कूल मैदान पर वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने मनाया दीपों का उत्सव, की आतिशबाजी और बांटी मिठाइयां
धरमपुरी में आजाद क्लब के वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपों उत्सव का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया इस दौरान दिनांक 21अक्टूबर शाम 7:45 बजे सभी खिलाड़ी एकत्रित होकर सांदीपनी स्कूल मैदान पहुंचे जहां दीपावली के अवसर पर क्लब के खिलाड़ियों ने मैदान पर वॉलीबॉल गेंद की भव्य रंगोली बनाई एवं उस पर दीपक रोशन किए जो आकर्षण का केंद्र रहे ।