हसनपुर: हसनपुर में टायर मिस्त्री पर दबंगों ने ईंट से हमला किया, सिर में ईंट मारकर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी
हसनपुर कोतवाली नगर में गुरुवार दोपहर बाद एक टायर मिस्त्री पर हमला हुआ। मोहल्ला काशीराम कॉलोनी निवासी सिकंदर पुत्र साजिद को कुछ दबंगों ने ईंट मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद परिजन उसे लहूलुहान हालत में कोतवाली ले गए। सिकंदर हसनपुर के संभल अड्डे पर टायर पंचर की दुकान चलाता है। गुरुवार को वह खाना खाने अपने घर गया था, जहां कुछ मेहमान आए हुए थे।