रतनगढ़: रतनगढ ब्राह्मण समाज में एकीकरण के लिए छ: न्याति ब्राह्मण महासंघ की हुई बैठक
रतनगढ तहसील क्षैत्र में ब्राह्मण समाज मे एकीकरण के लिए बुधवार देर शाम रतनगढ की आर्या पब्लिक स्कूल में छ: न्याति ब्राह्मण महासंघ की बैठक अंबिका प्रसाद हारित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ब्राम्हण समाज मे एकीकरण को लेकर विस्तार से चर्चा एंव निर्णय लिए गए।