तेंदूखेड़ा: कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर शासकीय प्राथमिक शाला महुआखेड़ा पहुंचे, विद्यार्थियों से किया संवाद
तेंदूखेड़ा जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज मंगलवार की दोपहर 2 बजे भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला महुआखेड़ा पहुंचे जहां पर विद्यार्थियों से संवाद किया। बच्चों ने संडे मंडे गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी जिस पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। इस दौरान शिक्षक शिक्षकों सहित स्टाफ की मौजूदगी रही।