जखनीखाल: सड़क तक 5 किमी का पैदल सफर तय करने को मजबूर पुल्यासू के ग्रामीण
जखनीखाल तहसील के पुल्यासू गांव के ग्रामीण सड़क न होने के कारण आज भी 5 किमी पैदल सफर तय करने को मजबूर है l ग्रामीण सुरेश बलूनी ने बताया कि ग्राम पुल्यासू के लोगों को सड़क तक जानें के लिए 5 किमी का पैदल सफर करना पड़ता है, जबकि उनके गांव तक के लिए सड़क का निर्माण किया जाना था जो की आज तक नही बन पाई है l जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है l