कांके: JSSC CGL परीक्षा की CBI जांच याचिका पर HC में अगली सुनवाई 30 को
Kanke, Ranchi | Oct 29, 2025 JSSC -CGL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) में कथित पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग के लिए दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.