पटना ग्रामीण: राहुल गांधी की बयानबाजी पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी का पलटवार, कहा- बिहार में हार से घबराए
पटना बुधवार की शाम करीब 5 बजे भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पता नहीं राहुल गांधी को क्या हो गया है। चुनाव बिहार में हो रहा है और बयान हरियाणा को लेकर दे रहे हैं। जिस प्रकार का बयान वो दे रहे हैं, उससे लगता है कि लोकतंत्र और संविधान के प्रति उनकी आस्था समाप्त हो रही है।