कोल: जिले में दीपावली से पहले FDA विभाग की कार्रवाई जारी, 10 कुंतल से अधिक नकली पनीर और दूध किया गया नष्ट
Koil, Aligarh | Oct 18, 2025 जिले में दीपावली से पहले FDA की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को अलीगढ़ व अन्य जिलों की टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को इस दौरान गांव स्वदेशपुर में नकली पनीर और दूध पाया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर मिले 10 कुंतल से अधिक नकली पनीर और दूध को नष्ट कराया है।