14 अगस्त गुरुवार समय 4 में जनसंपर्क द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है किमीडिया प्रभारी (अभियोजन) नीरज पाण्डेय द्वारा बताया गया कि थाना पाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक शशि कुमार द्विवेदी को दिनांक 29 अक्टूबर 2017 को मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल क्रमांक-सी.जी. 10/बी.-8104 हीरो होण्डा सीडी डॉन से एक थैला में गांजा लेकर एन.