हिसुआ: मंझवे बाजार के पास पुलिस ने एक बाइक के साथ 8.640 लीटर विदेशी शराब किया बरामद, कारोबारी फरार, मुकदमा दर्ज
Hisua, Nawada | Nov 5, 2025 हिसुआ के उत्पाद विभाग की पुलिस ने मंझवे के पास से एक बाइक से 8.640 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है। शराब माफिया ने पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। माफिया के खिलाफ अज्ञात मुकदमा दर्ज कर ली गई है। 6:00 बजे जानकारी बुधवार को दी गई है।