अशोक नगर: ओझा समाज की धर्मशाला के चौकीदार का शव मिला, पुलिस ने अधिक शराब पीने से मौत की आशंका जताई
अशोकनगर ओझा समाज धर्मशाला के चौकीदार का शव मृत्य अवस्था में धर्मशाला परिसर में मिला है। वृद्ध लंबे समय से धर्मशाला में चौकीदारी का काम कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार किर्दोदा निवासी बलबीर पुत्र बारेलाल सेन उम्र 60 वर्ष बीते 2 वर्ष से अधिक समय से अशोकनगर ओझा समाज की धर्मशाला बरखेड़ी स्थित पर चौकीदारी का काम करता था जिसका शव बुधवार को दोपहर 12:00 बजे।