कांके: कुड़मी के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी, राज्य और केंद्र सरकार को आदिवासियों की चेतावनी
Kanke, Ranchi | Oct 13, 2025 झारखंड में कुड़मी के खिलाफ आदिवासी अब बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे है. अब तक के हुए आंदोलन से सरकार को सांकेतिक रूप से चेतावनी दी गई है. अगर फिर आगे कोई कुड़मी को आदिवासी में शामिल करने की मांग करेगा तो झारखंड में हिंसा करने की बात आदिवासी नेता करने लगे है. और सीधी चेतावनी केंद्र के साथ राज्य सरकार को दी है।