लगदू: टिप भूला में पुल ना होने से पानी के बहाव में फंसा बाइक सवार, वीडियो हुआ वायरल
Lagdu, Kangra | Jun 29, 2025 रविवार को 2 बजे चंगर क्षेत्र गांव टिप भूला का वीडियो वायरल हुआ जिसमें पुल ना होने की वजह से लोगों रास्ता पार करने में कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुश्किल तो तब हो गई जब रास्ता पार करने वाला एक बाइक सवार पानी के बीच फस गया जिसे बड़ी मुश्किल से स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला परन्तु सोशल मीडिया में वायरल वीडियो ने सरकार के विकास की कलई खोल दी है ।