झींकपानी: खेत में काम करने के दौरान टुटुगुटू पंचायत के हेस्साहातु गांव में वज्रपात हुई जिसमें एक महिला की हुई मौत।
झींकपानी प्रखंड के टुटुगुटू पंचायत अंतर्गत हेस्साहातु में शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे आसपास अचानक (वज्रपात) आसमानी बिजली गिरी उसके चपेट में आने से एक महिला फूलमती पूरती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।