सोहावल: सीएचसी में पूर्व में तैनात संविदा कर्मी स्टाफ नर्स पर आवास ना खाली करने का आरोप लगा
सीएचसी सोहावल में पूर्व में तैनात संविदा कर्मी स्टाफ नर्स पुष्पा पाल द्वारा तबादले के बाद आवास खाली नहीं करने पर अधीक्षक पीसी भारती ने कार्रवाई करते हुए खाली करने की शुक्रवार शाम 3 बजे नोटिस जारी कर तीन दिन तक आवाज खाली करने का अल्टीमेटम दिया अधीक्षक ने बताया कि नियत समय तीन दिन के अंदर आदेश का निर्वाहन न करने पर ताला तोड़कर विभाग आवास खाली कराएगा ।