पाली: जैसलमेर बस हादसे के बाद सरकार के निर्देश पर पाली का परिवहन विभाग हरकत में आया, पाली से गुजरने वाली बसों की हुई चेकिंग
Pali, Pali | Oct 16, 2025 जैसलमेर में बस में लगी आग के बाद जो हादसा हुआ था उसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निजी बसों के संचालक को लेकर निगरानी के सख्त आदेश दिए हैं । इन आदेशों की पालना में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी की ओर से तीन टीमों ने बुधवार की देर रात्रि तक पाली से गुजरने वाली सभी यात्री सवारी बसों की चेकिंग करने के साथ-साथ इसमें फायर सेफ्टी एवं आपातकालीन दरवाजे भी देखे हैं ।