मोहनपुर: सारवां थाना क्षेत्र के जियाखाड़ा पुल के पास टोटो पलटने से एक व्यक्ति घायल, एक की मौत
जिया खाड़ा पुल के समीप टोटो पलटने से एक व्यक्ति घायल हो गया हो गया वही मनीगढ़ी निवासी रूपेश सिंन्हा को सदर अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में घायल अनूप कुमार ने बताया कि दोनों जियाखाड़ा से घर की ओर जा रहे थे उसी क्रम में जियाखाड़ा पुल के समीप टोटो असंतुलित होकर पलट गई दोनों को परिजनों ने बुधवार रात्रि 11:00 बजे सदर अस्पताल पहुंचाया।