छिबरामऊ: धमेताल गांव की कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा की गई प्लाटिंग कब्जा पुनः किया गया पहुंचे लोगों ने रुकवाया कार्य
लगातार कुछ लोग द्वारा वेश कीमती जमीन पर किया जा रहा कब्जा। जिसमें धमेताल गांव की कब्रिस्तान की जमीन पर आज कब्जा किया जा रहा था। वहीं कुछ लोगों ने विरोध कर कार्य को रुकवाया तहसील में आला अधिकारियों से की शिकायत निष्पक्ष जांच की मांग की।