थाना सूरजपुर और CRT टीम ने ग्राम पाली रोड पर हुई हत्या का सफल अनावरण किया। #gbntoday #GautamBuddhNagarPolice #gbntoday
गौतमबुद्धनगर पुलिस का उत्कृष्ट कार्य! थाना सूरजपुर और CRT टीम ने ग्राम पाली रोड पर हुई हत्या का सफल अनावरण किया। अभियुक्त ओमपाल को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कैंची और मृतक अंकित की चप्पल बरामद की गई। जानकारी के अनुसार, मृतक और अभियुक्त के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला सुलझाया। #gbntoday #GautamBuddhNagarPolice #MurderSolved #CrimeAlert #PoliceAction #CRTTeam