टोंक: टोंक के एसटी एससी कोर्ट में नरेश मीना की जमानत अर्जी खारिज होने पर हुई सुनवाई, वकील ने की पैरवी, अगली तारीख क्या?
Tonk, Tonk | Nov 28, 2025 टोंक में एसटी एससी कोर्ट में आज नरेश मीना की एफआईआर नम्बर 166/24 में नगरफोर्ट पुलिस द्वारा जमानत अर्जी रद्द करने की एप्लिकेशन पर सुनवाई हुई, जिसमें नरेश मीना के वकील फतेहराम मीना ने अपना जवाब पेश किया, अब अगली सुनवाई 12 दिसंबर 2025 को होगी।