पिपरासी: बगहा मे झपट्टामार गिरोह के सदस्य को लोगो ने पकड़ा,पुलिस के हवाले किया
बगहा के रामनगर में सड़क पर झपट्टामार गिरोह के एक चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना रामनगर थाना क्षेत्र के बेलागोला कैंपस के पीछे मिल कॉलोनी जाने वाली सड़क की बताई जा रही है।