भगवानपुरा: भगवानपुरा में सेंधवा मार्ग पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तूफान वाहन अनियंत्रित हुआ, हादसे में आठ लोग घायल
भगवानपुरा में सेंधवा मार्ग पर बाईक सवार को बचाने में, तूफान वाहन हुआ अनियंत्रित,हादसे में आठ लोग हुए घायल।भगवानपुरा में बुधवार शाम पांच से साढ़े पांच बजे के करीब काकड़िया फाटे के पास बाईक सवार को बचाने में एक तूफान गाड़ी क्रमांक एमपी 13जेड,ई, 4846 पलटी खा गईं, हादसे में आठ लोगों को चोटें आई हैं, ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस वाहन से भेजा गया।