लातेहार: लातेहार के पहाड़पुरी स्थित सीजीएम चर्च में बाइबल के साथ झारखंड सरकार की योजनाओं का पाठ
रविवार की दोपहर 1:00 के करीब लातेहार के पहाड़पुरी स्थित सीजीएम चर्च में बाइबल के साथ-साथ पढ़ाया गया झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का पाठ। जहां सीजीएम चर्च के पास्टर श्री नारायण तिवारी ने उपस्थित यीशु के अनुयायियों को मुख्यमंत्री सारथी योजना मईया सम्मान योजना प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना सहित कई योजनाओं की जानकारी दिया।