पचोर: पचोर में नशे में धुत थलसेना के जवान ने मचाया उत्पात, बचाने आए लोगों व पुलिस को दी गालियां, केस दर्ज
पुरानी पचोर में गुलखेड़ी से अपने गांव बाइक से जा रहा जवान ब्रेकअप होगा रोड पर गिर गया जिसे उठाने आए लोगों को गालीया दी लात घुसे मारे।सैनिक पूनम चंद्र निवासी कोरिया गौड़ के रूप में पहचान हुई। थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने सोमवार को रात 8 बजे बताया की जवान ने अधिक शराब पी रखी थी और नशे मे पुलिसकर्मियों और को गालियां दी केस दर्ज कर किया।