सेना के जवान को गाली देने वाली महिला का ऑडियो वायरल, HDFC बैंक ने कर्मचारी होने से किया इनकार #hdfc #army #gbntoday
वायरल ऑडियो से देश में आक्रोश! मुंबई से कथित HDFC बैंक कर्मी द्वारा एक भारतीय सेना के जवान को फोन पर दी गई गालियाँ और शर्मनाक टिप्पणियाँ – "गंवार हो, तभी बॉर्डर पर भेज दिए गए हो", और बच्चों को लेकर की गई अपमानजनक बातें ने हर देशवासी को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर ग़ुस्सा चरम पर है, लोग मांग कर रहे हैं कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जाँच की। सैनिकों का अपमान, सिर्फ एक व्यक्ति नहीं — पूरे देश का अपमान है। #gbntoday #RespectIndianArmy #ViralAudioControversy #IndianArmyInsult #HDFCBankControversy #JusticeForSoldier #