चित्तौड़गढ़: पंचायत समिति सभागार में बंधुआ मजदूरी एवं मानव तस्करी पर आयोजित की गई कार्यशाला
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ एवं गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में बंधुआ मजदूरी एवं मानव तस्करी विषय पर क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने बंधुआ मजदूरी व मानव तस्करी की रोकथाम हेतु कानूनी प्रावधानों, पर चर्चा की गई।