लातेहार: बरवाडीह: अनुमंडल कार्यालय लातेहार के सभागार में वन अधिकार दावों का सघन जांच शिविर शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा
लातेहार अनुमण्डल कार्यालय सभागार में वन अधिकार कानून के अंतर्गत ब्यक्तिगत एवं सामुदायिक अधिकार दावा अभिलेखों की शिविर लगाकर गहन प्रशासनिक जाँच की कार्यवही शुक्रवार को भी सुबह 10 बजे से संध्या 5बजे जारी रहा। निर्धारित शिविर तिथि के हिसाब से शुक्रवार को चंदवा अंचल के दावों का अवलोकन किया गया। कुल 130 अभिलेखों की बारीकी से जांचकर टिप्पणियाँ लिपिबद्ध की गई हैं।