सोलन: सोलन के चम्बाघाट में कार और स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर, स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल
Solan, Solan | Nov 2, 2024 सोलन के चंबाघाट में एक होटल के पास कार और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया। शनिवार दोपर करीब 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी को जिस कार ने हिट किया था उसके चालक ने अपनी कार में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घायल व्यक्ति पेशे से पेंटर का काम करता है जिसका नाम वीरवान बताया जा रहा है।