kon hai
#mewativiral @saud Khan
Nagina, Nuh | Mar 29, 2024 पुलिस से आज मिली जानकारी के अनुसार मजीद उर्फ पीला पुत्र जसमाल निवासी बसई खानजादा अवैध शराब अपने घर के अन्दर रखकर बेचता हैं । सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो पेटियों में 24 बियर की बोतल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।