बलरामपुर: कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने जिला मेमोरियल अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्थाओं की परखी हकीकत
कॉमन रिव्यू मिशन की टीम रविवार को जिले में पहुंचते ही स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने में जुट गई। एडीजी (टीबी) डॉ. रघुराम राव के नेतृत्व में आई टीम ने रविवार को शाम सबसे पहले जिला मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां करीब 2 घंटे से अधिक चली जांच में टीम को अस्पताल की व्यवस्थाओं में कई खामियां नजर आईं। टीम ने अस्पताल की इमरजेंसी सेवाओं, दवाओ का जायजा लिया।