जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जियावन पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए एक महिला तस्कर को 928 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ₹24,000 बताई जा रही है। थाना प्रभारी उप पुलिस निरीक्षक रोशनी कुर्मी के नेतृत्व में गठित टीम ने की कारवाई।