चकिया पिपरा: विधानसभा चुनाव को लेकर चकिया एसआरपी कॉलेज परिसर में बने डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। चकिया एसआरपी कॉलेज परिसर मे बने डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी दल को चिन्हित मतदान केंद्र पर भेजा गया। इस दौरान मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम व वीवीपैट आदि वितरण किया गया। पिपरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बने 421 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जानकारी सोमवार शाम करीब 05 बजे मिली।