खुडैल: ''नो कार डे'' पर कलेक्टर खुद गाड़ी चलाकर पहुंचे कार्यालय, रेसीडेंसी इलाके से स्कूटी पर सवार थे
Khudel, Indore | Sep 22, 2025 आज इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा घोषित किये गए 'नो कार डे ' को शहरवासियों का अच्छा समर्थन मिला,आम से लेकर ख़ास लोगों ने आज कार को छोड़कर,इलेक्ट्रिक बाइक की सवारी की,कलेक्टर शिवम वर्मा और सुबह जब अपने घर से कार्यालय के लिए रवाना हुए तो उनके साथ कोई बड़ी कार नहीं थी बल्कि कलेक्टर खुद हेलमेट लगाकर इलेक्ट्रिक स्कूटी चलाते हुए नजर आए,उनके पीछे उनका एक सुर