पाली: बांगड़ अस्पताल में बस दुर्घटना में दो मासूम बालिकाओं की मौत, 28 घायलों का उपचार जारी, यात्रियों ने बस चालक पर लगाए आरोप
Pali, Pali | Oct 18, 2025 तेज गति से सवारी भरी बस को सड़क पर दौड़ा रहे बस चालक की लापरवाही का खामियाजा दो मासूम बालिकाओं को अपनी जान खोने के साथ 28 यात्रियों को घायल होकर भुगतना पड़ा है । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पाली अतिरिक्त जिला कलेक्टर बांगड़ अस्पताल पहुंचे हैं जहां उपचार की व्यवस्था को लेकर जानकारी हासिल की है। बस में सवाल यात्रियों ने बस चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।