पलवल: इस्लामाबाद से 27 वर्षीय दिलीप उर्फ टिंकी लापता, मानसिक रूप से कमजोर
Palwal, Palwal | Oct 10, 2025 पलवल इस्लामाबाद से 27 वर्षीय दिलीप उर्फ टिंकी पुत्र सुरेश चंद 10 जून 2025 से लापता है। डिप्रेशन के चलते मानसिक रूप से दिमागी हालत कमजोर है। किसी ने उसे कहीं पर देखा हो या दिखाई दे तो मोबाईल नम्बर 9355720145 पर अथवा पलवल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले अथवा घर पहुंचाने वाले को उचित ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।