खरसावां: रायजमा में डायन के शक में वृद्ध महिला की हत्या, शव जंगल में दफनाया, पुलिस ने किया बरामद
खरसावां के अंतिम छोर पर स्थित रायजामा गांव में डायन-बिसाही के संदेह में एक वृद्धि महिला गुरुवारी सरदार (65) की हत्या कर दी गयी. घटना बीते 31 अक्टूबर देर शाम की है. गुरुवारी सरदार की हत्या के बाद शव को पास के गोबरगोंता जंगल में ले जा कर दफना दिया गया था. घटना के करीब 11 दिन बाद खरसावां पुलिस ने मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे शव को बरामद किया है. खरसावां पुलिस ने