फतुहा: सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा
Fatwah, Patna | Dec 15, 2025 फतुहा सीएचसी का निरीक्षण करने फतुहा बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे जिलाधिकारी पटना त्याग राजन एस एम के निर्देश पर पहुंचे हैं। उन्होंने ओपीडी,मेडिकल स्टोर,प्रसव कक्ष तथा वार्डो का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में फैले गंदगी पर विदक गए तथा साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया है। मरीज को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया गया है।