कुम्भराज: जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम ने की वाहन चेकिंग, 63 चालकों पर हुई कार्रवाई, ₹28,400 जुर्माना वसूला
Kumbhraj, Guna | Nov 3, 2025 गुना एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मैराथन वाहन चेकिंग की। 3 नवंबर को एसपी ने बताया, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 63 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। 28,400 रुपए का जुर्माना लगाकर वसूल किया गया। यातायात नियमों का पालन करने हिदायत दी गई।